Wednesday , August 6 2025 6:38 AM
Home / Entertainment / डेमी लोवेटो ने अपने उस प्रशंसक को लताड़ लगाई है जिसने

डेमी लोवेटो ने अपने उस प्रशंसक को लताड़ लगाई है जिसने


अमेरिकी गायिका डेमी लोवेटो ने अपने उस प्रशंसक को लताड़ लगाई है जिसने उनकी टीम को ‘खराब’ और ‘दोस्त होने का दिखावा करने वाली’ कहा था।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘सॉरी नॉट सॉरी’ गाने की 26 वर्षीय गायिका ने इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक की इस टिप्पणी पर करारा जवाब दिया।
प्रशंसक ने लिखा था, ‘‘डेमी की टीम खराब, सड़ी हुई है और उन्हें इसका एहसास नहीं होता, पूरी तरह से एक बदलाव की जरूरत है, खासकर डांसर दोस्त होने का दिखावा करते हैं।’’
लोवेटो ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘तुम्हें पता नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रहे हो।’’