Thursday , August 7 2025 1:53 PM
Home / Entertainment / डेमी मूर के क्रेडिट कार्ड को चोरी कर की 169,249 डॉलर खरीदारी

डेमी मूर के क्रेडिट कार्ड को चोरी कर की 169,249 डॉलर खरीदारी


लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री डेमी मूर का एक शख्स ने क्रेडिट कार्ड चुरा लिया और 169,000 डॉलर से ज्यादा की खरीदारी कर डाली।
संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी।
‘पीपुल डॉट कॉम’ के हाथ लगे कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, 35 वर्षीय डेविड मैथ्यू रीड ने ओरिजनल कार्ड गुम होने की सूचना देने के बाद डेमी के रिप्लेसमेंट कार्ड को चुरा लिया।
मैथ्यू ने विशेष एजेंट अल्फ्रेडो रॉसी के सामने स्वीकार किया कि उसने फेडएओक्स स्टोर से अभिनेत्री का रिप्लेसमेंट कार्ड उठा लिया, जहां वह ऐसी हरकत करते हुए कैमरों में कैद हो गया।
नया कार्ड पाने के बाद मैथ्यू ने कई सप्ताह तक रिटेल स्टोर से खरीदारी करने में इसका इस्तेमाल किया।
कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, मैथ्यू ने करीब 169,249 डॉलर खर्च कर डाले और अप्रैल में वह गिरफ्तार कर लिया गया।