
चीन के वुहान शहर में 19 इमारतों को एकसाथ पलक झपकते विस्फोट कर उड़ा दिया गया। 12-12 मंजिला इन इमारतों को हफ्तों पहले ही खाली करवाकर रहवासियों को अन्य जगह रहने भेज दिया गया था।
डेढ़ लाख वर्ग मीटर में फैली इन इमारतों की जगह अब 707 मीटर ऊंची नई इमारत बनाई जाएगी। नई इमारत एक बिजनेस कॉम्प्लेक्स होगी। चीनी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ वांग झुगुआंग के मुताबिक, चीन में पहली बार इम्प्लोजन (अंतः विस्फोट) तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
इससे कंस्ट्रक्शन कंपनी का चार महीने का समय बचा। विस्फोट विशेषज्ञ जिया योंगशेंग के मुताबिक, विस्फोट के लिए अंधेरा होने का इंतजार किया गया। यह क्षेत्र सिटी सेंटर के नजदीक है। विस्फोट इस तरह से करना था कि पास से गुजर रहे लाइट रेल ट्रैक और नजदीक स्थित शॉपिंग मॉल और बिजली केंद्र को नुकसान न पहुंचे।
पांच टन विस्फोटक का इस्तेमाल
योंगशेंग ने बताया कि पूरे क्षेत्र में एक लाख 20 हजार स्थानों पर पांच टन विस्फोटक लगाया गया था। सभी के धमाके में कुछ माइक्रोसेकंड का अंतर रखा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website