Wednesday , August 6 2025 10:56 PM
Home / Entertainment / त्वचा के लिए जुनूनी होने के बावजूद पेरिस हिल्टन ने कभी

त्वचा के लिए जुनूनी होने के बावजूद पेरिस हिल्टन ने कभी


लंदन। सामाजिक कार्यकर्ता पेरिस हिल्टन कहती हैं कि त्वचा के लिए जुनूनी होने के बावजूद उन्होंने कभी प्लास्टिक सर्जरी या बोटॉक्स नहीं कराया है।
पिछले साल अप्रैल में ‘ब्यूटीकॉन न्यूयार्क’ में आने के दौरान होटलों की शृंखला की मालकिन पेरिस ने ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ को बताया, ‘‘मैंने अपने जीवन में कभी बोटॉक्स, फिल्टर या प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराया।’’
लेकिन 37 वर्षीय सुंदरी अपनी खूबसूरती का श्रेय किसी और को देती हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ‘‘मैं हमेशा से अपनी त्वचा के लिए जुनूनी हूं।’’
उन्होंने अपनी सुंदरता के कुछ राज बताते हुए बताया कि वे आठ साल की उम्र से महंगी क्रीमों का उपयोग कर रही हैं।
उनके इसी जुनून ने उन्हें खुद के ‘पेरिस हिल्टल स्किनकेयर’ उत्पादों की शृंखला शुरू करने की प्रेरणा दी।