Friday , January 3 2025 4:05 AM
Home / Entertainment / Bollywood / देवानंद के पोता ऋषि आनंद करेंगे बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में करेंगे डेब्यू

देवानंद के पोता ऋषि आनंद करेंगे बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में करेंगे डेब्यू


किसी जमाने में बॉलीवुड को हिट फिल्म दे चुकें देवानंद के पोता ऋषि आनंद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल के समय में बॉलीवुड के कई स्टार किडस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुडऩे जा रहा है। देव आनंद के पोते और सुनील आंनद के पुत्र ऋषि आंनद भी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
ऋषि आनंद, गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म में चंकी पांडे, आर्य बब्बर, हेमंत पांडे और इशिता राज जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म साजन चले ससुराल में गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर नजर आए थे। ऋषि आनंद ने कहा कि वो अपनी नई फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।