
लॉस एंजिल्स के पास एक नई जंगल की आग भड़क उठी है, जिसके बाद 31000 लोगों को घरों से निकलकर जाने को कहा गया है। इसके पहले शहर के पैलिसेड्स और ईटन में आग ने भयंकर तबाही मचाई थी। लॉस एंजिल्स में आग से अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
भीषण आग की चपेट में आए अमेरिका के लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़क उठी है, जिसके चलते हजारों लोगों को अपने घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह इलाका पहले से ही दो घातक आग लगने के बाद संकट में है। बुधवार को कास्टिक झील के पास की पहाड़ियों में भयंकर लपटें फैल रही थीं, जिसने कुछ ही घंटे में 8000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। क्षेत्र में तेज हवाओं के चलते आप की लपटें खतरनाक रूप ले रही थीं, जिससे इसके और फैलने की आशंका जताई जा रही है।
आग भड़कने की आशंका को देखते हुए झील के आस-पास के 31000 लोगों को निकालने का आदेश दिया गया। लॉस एंजिल्स से 56 किलोमीटर उत्तर में स्थित यह इलाका सैंटा क्लैरिया शहर के नजदीक है। नई आग लगने के बाद क्षेत्र के निवासियों को आपातकाली अलर्ट भेजकर घर खाली करने की जानकारी दी गई। एक व्यक्ति ने कार में सामान पैक करते हुए स्थायी ब्रॉडकास्टर से कहा, ‘मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जले।’
आग ने मचाई है लॉस एंजिल्स में तबाही – यह आग ऐसे समय पर लगी है, जब ग्रेटर लॉस एंजिल्स क्षेत्र अभी दो भीषण आग से जूझ रहा था, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों इमारतें जलकर खाक हो गईं। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सन ने नई आग से प्रभावित क्षेत्र में सभी से तुरंत घर खाली करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, हमने पैलिसेड्स और ईटन की आग में इन आदेशों का पालन करने वाले लोगों के साथ हुए विनाश को देखा है।
जेल से कैदियों को हटाया गया – जेन्सन ने आगे कहा, ‘मैं अपने समुदाय में भी ऐसा नहीं देखना चाहता। यदि आपको निकासी आदेश जारी किया गया है, तो कृपया बाहर निकल जाएं।’ इस बीच कॉस्टिक में मौजूद एक जेल को खाली करने का आदेश दिया गया है और लगभग 500 कैदियों को एक पड़ोसी सुविधा में ले जाया जा रहा है। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि अन्य जेलों में लगभग 4600 कैदी हैं। अगर स्थिति बदलती है और उन्हें स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है तो बसें उपलब्ध हैं।
Home / News / लॉस एंजिल्स की तरफ फिर बढ़ रही तबाही, नए इलाके में भड़की जंगल की आग, 31000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website