Wednesday , November 19 2025 11:17 AM
Home / Entertainment / Bollywood / 55 साल पुरानी FIAT कार को MISS कर रहे हैं धर्मेंद, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

55 साल पुरानी FIAT कार को MISS कर रहे हैं धर्मेंद, फोटो शेयर कर लिखी ये बात


सुपरस्टार धर्मेंद्र इन दिनों ज्यादातर समय अपने फार्महाउस पर बिताते हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कार की फोटो शेयर की। दरअसल, यह 55 साल पुरानी ग्रीन कलर की फिएट कार है। धर्मेंद्र ने लिखा है कि यह उनकी जिंदगी की पहली कार है। जो पिछले 55 साल में कई किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होंने आगे लिखा है कि कुछ खास लोग इसे उनके फार्म हाउस से पूना लेकर चले गए। वह यह कहकर गए थे कि उन्हें सरप्राइज देंगे। लेकिन अभी तक कार वापस नहीं आई है। “मैं अपनी कार को बहुत मिस कर रहा हूं”। वह कार के नहीं आने पर लिखते हैं कि जिस पे जी जान से एतबार किया, भरोसा उस ने भी तोड़ दिया।
इसके पहले भी धर्मेंद्र ने कार की फोटो शेयर कर लिखा था कि जट को लग्जरी कार में नहीं खाट पर ही नींद आती है