
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र। जो अपने दौर के हैंडसम हंक थे और लाखों हसीनाएं उनपर जान छिड़कती थीं। जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। अब वो 87 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। वो लगभग हर दिन पोस्ट शेयर करते हैं और अपने दिल का हाल बयां करते हैं। बीते दिनों उन्होंने कुछ ऐसे उदास पोस्ट शेयर किए कि फैंस का दिल भर आया। अब उन्होंने अपनी बीवी हेमा और बेटियों ईशा, अहाना के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्हें एक बात का पछतावा है, जिसका जिक्र इसमें किया है।
Dharmendra Deol ने इंस्टाग्राम पर बेटी ईशा देओल के साथ फोटो शेयर की और इमोशनल कैप्शन लिखा, ‘ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था… लेकिन।’
फैंस ने बरसाया प्यार- धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर कई जाने-माने सेलेब्स और फैंस ने खूब प्यार बरसाया है। कोई लिख रहा है कि उनसे बड़ा हीरो कोई नहीं। किसी ने कहा कि वो बहुत इंस्पायर करते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / हेमा, ईशा और अहाना के नाम धर्मेंद्र का इमोशनल पोस्ट, अब इस बात का हो रहा है पछतावा!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website