Tuesday , March 21 2023 8:26 PM
Home / Sports / धोनी के घर में सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत

धोनी के घर में सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत

12
रांची: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले चौथे वनडे मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।

भारत ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीतने के बाद 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है और चौथा मैच जीतकर वह 3-1 से अपराजेय बढ़त बना लेगी। वहीं मेहमान टीम न्यूजीलैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ का मैच साबित होगा। उसे इस मैच को जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और परिणाम उसके हक में रहा तो एक बार फिर सीरीज 2-2 से बराबरी के रोमांचक मोड़ पर हेागी। वैसे भारतीय टीम का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अपराजेय रिकार्ड रहा है, वहीं कप्तान धोनी के क्रम में चौथे नंबर पर खेलने के बाद से उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा की तरह अपनी टॉप फार्म में हैं। ऐसे में फिलहाल सारा दबाव न्यूजीलैंड पर ही है जिसने भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे में अभी तक मात्र एक ही मैच जीता है।

गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखा रही मौजूदा टीम पर चयनकर्ताओं ने भी अपना भरोसा कायम रखा है और शेष दो मैचों के लिये भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं है। निश्चित ही टीम के युवा खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या , केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों को भी इससे आत्मविश्वास मिला है और उम्मीद की जा सकती है कि वह रांची में भी अपना धूम धड़ाका जारी रखेंगे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This