Friday , June 9 2023 4:59 PM
Home / Sports / चेन्नई में धोनी, रैना, जडेजा और हरभजन रिटेन, अब इतने बजट में खरीदने होंगे 5 खिलाड़ी

चेन्नई में धोनी, रैना, जडेजा और हरभजन रिटेन, अब इतने बजट में खरीदने होंगे 5 खिलाड़ी


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के लिए अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे सुरेश रैना, टीम इंडिया में तहलका मचा रहे रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सहित 20 खिलाड़ियों को बरकार रखा। चेन्नई सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम है। इन 20 खिलाड़ियों में छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। चेन्नई को नीलामी में दो विदेशियों सहित पांच खिलाड़ी खरीदने होंगे।

चेन्नई ने 70.40 करोड़ रुपए खर्च कर लिए हैं और उसके पास नीलामी के लिए 14.60 करोड़ रुपए बचे हैं। चेन्नई के रिटेन किए खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, अंबाटी रायुडू, मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, स्कॉट कुगेलजिन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, एन जगदीशन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर और के एम आसिफ शामिल हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This