Wednesday , August 6 2025 8:17 PM
Home / Entertainment / डिकैप्रियो को अपने बच्चे का पिता बनाने को तैयार हैं ये, लेकिन

डिकैप्रियो को अपने बच्चे का पिता बनाने को तैयार हैं ये, लेकिन


लॉस एंजेलिस। अमेरिकी कॉमेडियन टिफनी हैडिश ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो उनके बच्चे के पिता बनें।
टिफनी ने कहा, ‘‘मैं डिकैप्रियो को अपने बच्चे का पिता बनाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लियोनार्डो इसके लिए तैयार हैं। शायद वह नहीं चाहते।’’
उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी ‘आक्रामक’ प्रकृति उन्हें उनका सपना पूरा होने के लिए रोक सकती है।
टिफनी ने कहा, ‘‘मैं भी आक्रमक हो सकती हूं, मुझे काम करने का मौका तो मिले।’’