यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में तुर्की भारत आ रहे इजरायल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को अगवा कर लिया। इजरायल ने कहा है कि जहाज तुर्की के कोरफेज से भारत के पिपावाव की ओर जा रहा था। इसी बीच हूतियों ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम में ईरान की ओर भी शक की सुईं घूम रही है। इसकी वजह ये है कि वहां ईरान की कड़ी निगरानी है। ईरान के जहाज के पास से गुजरने के बाद ये घटना हुई। ऐसे में ईरान की तरफ इसका शक जा रहा है।
रक्षा विशेषज्ञ एचआई सटन ने एक ट्वीट में कहा है कि इजरायल से जुड़ा जहाज गैलेक्सी लीडर यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा जब्त किए जाने से कुछ समय पहले लाल सागर में तैनात ईरानी आईआरजीसी के फॉरवर्ड बेस जहाज के करीब से गुजरा था। यहां आईआरजीसी के जहाज काफी समय से तैनात हैं। ऐसे में इसी जहाज से हूतियों की मदद होने का शक है।
Home / News / भारत आ रहे जहाज को अगवा करने में ईरान ने की हूतियों की मदद? जानें क्यों घूमी शक की सुई