Wednesday , November 19 2025 11:04 AM
Home / News / हमारे सूरज का भी था कोई जुड़वा? वैज्ञानिकों को सोलर सिस्टम के आखिर में मिला कुछ खास

हमारे सूरज का भी था कोई जुड़वा? वैज्ञानिकों को सोलर सिस्टम के आखिर में मिला कुछ खास

हमारे सोलर सिस्टम के बारे में एक नई थिअरी सामने आई है। ऐस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि हमारे सूरज का एक ‘जुड़वा’ भी रहा था। नेपच्यून के पीछे के हिस्से में क्या है इसे लेकर काफी वक्त से पहेली बरकरार है। हमारे सोलर सिस्टम के बाहरी हिस्से में Oort Cloud का इलाका है जहां बर्फीला मलबा मौजूद है। ऐस्ट्रोनॉमर्स का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि हमारे सूरज की तरह ही किसी सितारे ने अपनी ग्रैविटी से अरबों टुकड़ों से बने इस मलबे को वहां रोक रखा है।

क्या है Oort Cloud
Oort Cloud में अरबों ऐसे बर्फीले और चट्टानी टुकड़े हैं। हारवर्ड यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट ऐवी लोएब और आमिर सिराज ने लाइव साइंस को बताया कि ऐसा हो सकता है कि हमारे सूरज की तरह किसी और सितारे ने वहां से निकलते हुए मलबे को इकट्ठा कर लिया हो। यह सितारा कभी अपने ऑर्बिट से बाहर निकलकर सोलर सिस्टम के इस हिस्से में आ गया हो और आज तक Oort Cloud पर असर डाल रहा है।
कभी पता लगेगा सच?
दूसरा सूरज होने की थिअरी इतने सारे मलबे की मौजूदगी का जवाब भी दे सकती है, साथ ही इस बात का भी कि वहां गोल आकार के ऑब्जेक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि, दूसरा सूरज था या नहीं, यह पता करना मुश्किल होगा क्योंकि आज Milky Way काफी ज्यादा घूमकर दूर आ चुका है। यह हो सकता है कि आज भी कोई ग्रह उसी ऑर्बिट का चक्कर काट रहा हो। 2021 में लार्ज सिनॉप्टिक सर्वे टेलिस्कोप की मदद से आसमान को स्कैन किया जा सकेगा और हो सकता है कि इस थिअरी के बारे में भी पता चल सके।