Saturday , August 9 2025 12:02 AM
Home / News / क्‍या शहबाज शरीफ ने पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ संग मिलकर भाई नवाज को दिया धोखा? पीएम बनने पर उठे सवाल

क्‍या शहबाज शरीफ ने पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ संग मिलकर भाई नवाज को दिया धोखा? पीएम बनने पर उठे सवाल


पाकिस्‍तान में पीएमएल एन के नेता शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्‍ता लगभग साफ हो गया है। नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के पिता आसिफ अली जरदारी के बीच डील के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि सीनियर जरदारी अगले पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति भी बन सकते हैं। इस डील के बाद नवाज शरीफ ने ऐलान किया कि शहबाज शरीफ पीएम पद संभालेंगे। इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई के अध्‍यक्ष परवेज इलाही ने बुधवार को दावा किया कि नवाज शरीफ को उनके भाई शहबाज शरीफ ने ‘फंसाया’ है और उनका अपमान किया है। कभी शरीफ परिवार के करीबी रहे इलाही ने कहा कि अब नवाज शरीफ को पूरा जीवन चेहरा छिपाते हुए बिताना होगा।
इलाही ने कहा कि पाकिस्‍तानी जनता ने लाडला को खारिज कर दिया है और इमरान खान को स्‍पष्‍ट व‍िजेता बनाया है। इलाही ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब यह सवाल तेज हो गया है कि आखिरकार नवाज शरीफ ने अपने आपको पीछे क्‍यों किया। नवाज की पार्टी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उनको पीएम बनाने के नाम पर प्रचार किया था। यही नवाज शरीफ सेना के साथ डील के बाद लंदन से आए ही पीएम बनने के लिए थे और अब उनके पीछे हटने से इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया है। वहीं पाकिस्‍तान के कई विश्‍लेषकों का कहना है कि नवाज शरीफ ने अपनी बेटी के राजनीतिक करियर को पंजाब प्रांत में आगे बढ़ाने के लिए यह कुर्बानी दी है।