Thursday , October 10 2024 4:07 PM
Home / News / पाक में 17 रुपए प्रति लीटर घटेंगे डीजल के दाम

पाक में 17 रुपए प्रति लीटर घटेंगे डीजल के दाम


इस्लामाबादः पाकिस्तान की नई सरकार ने महँगाई से त्रस्त जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कमी करने का फैसला किया है। सरकार ने यह निर्णय अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए लिया है। पाकिस्तान में डीजल की कीमत लगभग 17 रुपए प्रति लीटर तक कम की जाएगी।
यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर ने शुक्रवार रात दी । जियो न्यूज के अनुसार निकट भविष्य की रणनीति डीजल की कीमत घटाकर पेट्रोल के बराबर लाने की है। उन्होंने यह भी बताया कि संघार में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। सरवर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तान का नया नेतृत्व तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंडिया (तापी) पाइपलाइन के काम में तेजी लाने पर काम करेगा।
अगस्त में पाकिस्तान में डीजल की कीमत 112.94 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल का दाम 95.24 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी तेल का 83.96 रुपए और हल्के डीजल का 75:7 रुपए प्रति लीटर है।