अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के घर से गुप्त दस्तावेजों के मिलने से उन्हें खासी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. दरअसल सबसे पहले बीते साल नवंबर में उनके घर और प्राइवेट ऑफिस से गुप्त दस्तावेज बरामद हुए थे. जनवरी में मीडिया के खुलासे और लगातार दबाव के बाद व्हाइट हाउस ने इस शर्मनाक बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था.
तब से राष्ट्रपति के घर की तलाशी के सिलसिले में कई गोपनीय फाइल्स के सेट मिल चुके हैं. इससे डेमोक्रेट बाइडेन के साल 2024 में राष्ट्रपति पद का दूसरा कार्यकाल का चुनाव लड़ने पर भी सवालियां निशान लग गए हैं. आखिर इन फाइलों में ऐसा क्या है जिसे बाइडेन छुपाना चाहते हैं? आइए जानते हैं पूरा मामला.
2017 के बीच कभी कभार जो बाइडेन के इस्तेमाल किए गए एक ऑफिस को खाली करते वक्त उनके निजी वकील को एक बंद अलमारी में बहुत कम संख्या में गोपनीय मार्क किए गए दस्तावेज मिले थे. उस वक्त बाइडेन का बराक ओबामा के कार्यकाल में वाइस प्रेजिडेंट का कार्यकाल खत्म हुआ था और उन्होंने 2020 के लिए अपने राष्ट्रपति पद का कैंपेन शुरू किया था. अगले दिन दस्तावेजों को राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाता है. जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों को कार्यालय छोड़ने पर करना पड़ता है.
व्हाइट हाउस ने तब इन गोपनीय दस्तावेजों के मिलने का कोई सार्वजनिक ऐलान नहीं किया, जबकि ये अहम मध्यावधि चुनाव से एक हफ्ते पहले ही मिले थे. ये ऐसा वक्त था जब बाइडेन के पहले राष्ट्रपति रहे रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप की सैकड़ों गोपनीय फाइलों के गलत इस्तेमाल के लिए जांच की जा रही थी.