Saturday , August 2 2025 11:42 PM
Home / Lifestyle / बरसात में गद्दे से आने लगी है सीलन की गंदी महक, तो बिना देरी किचन की इन 2 चीजों का करें छिड़काव

बरसात में गद्दे से आने लगी है सीलन की गंदी महक, तो बिना देरी किचन की इन 2 चीजों का करें छिड़काव


बरसात के दिनों में सीलन की समस्या लगभग हर घर में होती है। इसकी गंध भी इतनी भंयकर होती है, कि साफ-सफाई के बावजूद इसका असर खत्म नहीं होता है। तकिया और गद्दे भी इसके प्रकोप से बच नहीं पाते हैं। ऐसे में इससे पहले की सीलन की बदबू आपकी रातों की नींद खराब कर दे, इससे छुटकारा पाने के उपायों को जान लेना जरूरी है।
गद्दों तक कैसे पहुंची है सीलन? यदि आपके दीवार या फर्श पर सीलन है, तो गद्दों से इसकी बदबू आना बहुत आम बात है। साथ ही यदि आपके कमरे में वेंटिलेशन के लिए जगह नहीं है, तब भी यह समस्या हो सकती है। ऐसे में यदि आप भी इससे परेशान हैं, तो बताए गए गद्दे की बदबू को खत्म वाले टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।
स्टेप 1- गद्दे को हवा में रखें – यदि आपके बेड के गद्दे से सीलन की गंदी बदबू आ रही है, तो सबसे पहले इसे दिन में कुछ घंटे खुली जगह पर रखें। यदि धूप निकली है, तो इसे कुछ देर के लिए बाहर रखें। यह तरीका सीलन को दूर करने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका है। हालांकि, ऐसा कई बार करने पर ही इसके प्रभावी परिणाम देखने के लिए मिलते हैं।
स्टेप 2- मैट्रेस को करें वैक्यूम – मैट्रेस पर सीलन होने के कारण इसपर धूल-डस्ट की परत तेजी से जमती है, जो इससे आने वाली बदबू को ज्यादा भयंकर बनाती है। ऐसे में इसे वैक्यूम करना बहुत जरूरी हो जाता है।
यदि वैक्यूम नहीं है, तो इसकी जगह आप देसी तरीके से भी इसके धूल को निकाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गद्दे को एक रस्सी पर लटका दें। अब एक पतले डंडे से इसे हल्का-हल्का पीटें।
स्टेप 3- विनेगर का करें यूज – विनेगर माइल्ड एसिडिक नेचर का होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कुकिंग से लेकर घर की साफ-सफाई तक में किया जाता है।
ऐसे में गद्दे से सीलन की बदबू को हटाने के लिए भी विनेगर को एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में विनेगर को भरकर गद्दे के दोनों साइड अच्छी तरीके से छिड़काव करें।
स्टेप 4- गद्दे पर छिड़कें बेकिंग सोडा – विनेगर को स्प्रे करने के कुछ देर बाद गद्दे पर सुखे बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। 10-15 घंटें ऐसे ही छोड़ने के बाद गद्दे से इसे झाड़कर निकाल लें। वैक्यूम इस काम को बहुत ही आसान बना देता है।
अंत में आप पाएंगे कि आपके मैट्रेस से सारी गंध गायब हो चुकी है। ध्यान रखें बेहतर परिणाम के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल अलग-अलग ही करें।