Tuesday , December 23 2025 12:20 AM
Home / News / श्रीलंका सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

श्रीलंका सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा


श्रीलंका की प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नीत सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव भारत की ओर से खुफिया जानकारी मिलने के बावजूद ईस्टर संडे पर हुए आतंकी हमले रोकने में नाकाम रहने के लिए लाया गया था। सिलसिलेवार हमलों में 258 लोगों की मौत हो गई थी।

यह प्रस्ताव वामपंथी दल जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) की ओर से रखा गया था। हालांकि प्रस्ताव दो दिन की बहस के बाद 119-92 के मत से गिर गया। जेवीपी ने यह कहते हुए 12 सूत्रीय अविश्वास प्रस्ताव रखा था कि इस सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिये क्योंकि वह 21 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमलों से पहले खुफिया रिपोर्ट पर हरकत में आने में नाकाम रही है