Wednesday , October 15 2025 12:37 PM
Home / Entertainment / Bollywood / खुलासा: कपिल शर्मा के शो को मिस करते हैं अली असगर, बताई उनसे अलग होने की खास वजह

खुलासा: कपिल शर्मा के शो को मिस करते हैं अली असगर, बताई उनसे अलग होने की खास वजह

मुंबईः कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के दिन बड़े बुरे चल रहे हैं। कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होने के बाद सुनील के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ शो छोड़ने वाले अली असगर आज भी कपिल को मिस करते हैं। उनके दोनों सीजन में दादी और नानी का किरदार अली ने ही प्ले किया था।
बता दें हाल में एक इवेंट के दौरान अली ने कहा कि वो आज भी स्टेज और अपनी टीम को याद करते हैं और उनके छोड़ने का कारण क्रिएटिव डिफरेंसेस हैं। अली ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्य है। जो हुआ अच्छा नहीं हुआ, लेकिन कभी-कभी आप एक ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जब आपको एक फैसला लेना पड़ता है। मैं शो और स्टेज को मिस करता हूं। हमारा ग्रुप था लेकिन एक ऐसी परिस्थिति आ गई जहां प्रोफेशनली, करियर को देखते हुए लगा कि मेरा किरदार कहीं नहीं जा रहा है, वो एक ही जगह ठहर गया था और ना ही उसमें सुधार की कोई गुंजाइश थी।

खबरें है कि सुनील ग्रोवर की टीम अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले और क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस जल्द ही कृष्णा अभिषेक के साथ एक नए कॉमेडी शो में नजर आएंगे। ये शो सोनी चैनल पर ही टेलीकास्ट किया जाएगा।