
जॉनी डेप ने ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ के किरदार को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6’ में ‘सुपरमैन’ फेम एक्टर नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि डिज्नी ने डेप को इस फ्रैंचाइजी से बाहर कर दिया है। फैंस का मानना है कि कैविल इस किरदार में बिल्कुल फिट होंगे।
‘कैप्टन जैक स्पैरो’, ये सुनते ही हर किसी के दिल और दिमाग पर समुद्री डाकू वाले लुक में जॉनी डेप का चेहरा छा जाता है। लेकिन अब ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6’ में ऐसा नहीं होने वाला। इस मशहूर फ्रेंचाइजी फिल्म के एक्टर और डिज्नी के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच जॉनी डेप ने अपने इस किरदार को अलविदा कह दिया है। हॉलीवुड के गलियारों में चर्चा कुछ ऐसी भी चल रही है कि अब अगले’कैप्टन जैक स्पैरो’हेनरी कैविल हो सकते हैं।
इस फ्रेंचाइजी फिल्म Pirates of the Caribbean 6 में डेप की मौजूदगी को लेकर असमंजस की स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी और अब खबर है कि ‘सुपरमैन’ और ‘द विचर’ में अपने रोल के लिए फेमस रहे कैविल इस आइकॉनिक समुद्री डाकू के रोल को निभा सकते हैं।
डिज्नी ने डेप को इस फ्रैंचाइजी से बाहर कर दिया है – खबर है कि एम्बर हर्ड की ओर से एक्टर पर अब्यूज करने का आरोप लगाने के बाद डिज्नी ने डेप को इस फ्रैंचाइजी से बाहर कर दिया है। ऐसा लगता है कि एक्टर अपनी बात पर कायम हैं क्योंकि भले ही डिज्नी उन्हें कितने मिलियन भी क्यों न दे वो फिर भी वापस नहीं आ सकते।
एक वीडियो की वजह से इस वक्त कैविल का नाम चर्चा में – स्टूडियो ने सीरीज में नई जान फूंकने की कोशिश की है। एक वीडियो की वजह से इस वक्त कैविल का नाम फैन्स के बीच चर्चा में आ गया है। फैन्स का मानना है कि 41 साल के एक्टर इस किरदार को निभाने के लिए बिल्कुल सही सिलेक्शन होंगे।
Home / Entertainment / Pirates Of The Caribbean 6 से जॉनी डेप को डिज्नी ने किया आउट! उनकी जगह इस सुपर हीरो का नाम सुन बौखलाए फैन्स
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website