Saturday , August 9 2025 3:23 PM
Home / News / दुनिया में न्यूक्लियर बम बांट दो… कंगाल पाकिस्तान को कर्ज माफ कराने का खतरनाक नुस्खा दे रहा ‘लाल टोपी’

दुनिया में न्यूक्लियर बम बांट दो… कंगाल पाकिस्तान को कर्ज माफ कराने का खतरनाक नुस्खा दे रहा ‘लाल टोपी’


न्यूक्लियर बम वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हो सकता है। पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर बम होना ‘बंदर के हाथ में चाकू’ वाली कहावत जैसा है। पाकिस्तान में मौजूद खुद को जिम्मेदार कहने वाले सनकी डिफेंस एनालिस्ट और मौलाना के बयान ऐसे हैं, जो पूरी दुनिया के लिए वॉर्निंग हैं। लाल टोपी के नाम से मशहूर पाकिस्तान के डिफेंस एनालिस्ट जैद हामिद ने अब खतरनाक बयान दिया है। इसमें उसने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से बचाने का एक खतरनाक नुस्खा बताया है।
जैद हामिद का कहना है कि पाकिस्तान को उधार लिए पैसे नहीं लौटाने चाहिए। बल्कि पूरी दुनिया को न्यूक्लियर बम के खौफ से डरा कर रखना चाहिए। उसने कहा, ‘पाकिस्तान एक एटमी ताकत है। लेकिन हमें अंदाजा ही नहीं है कि हम अपनी एटनी ताकत का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। पाकिस्तान को सिर्फ दुनिया को डराने की जरूरत है।’ उसने आगे कहा कि दुनिया को इस बात से डराना चाहिए कि हम अपने न्यूक्लियर सीक्रेट दोस्तों को दे देंगे।
क्या कहा लाल टोपी ने? – जैद हामिद ने कहा कि, ‘हमें दुनिया को कहना चाहिए कि अगर आप कर्जा माफ करने के लिए नहीं मानते, तो हम मजबूर हैं कि अपना न्यूक्लियर मिसाइल प्रोग्राम अपने दोस्तों को निर्यात करें।’ उसने आगे पाकिस्तानी सरकार को राय दी कि खुल कर न्यूक्लियर बम ऑफर करना चाहिए। जैद ने कहा, ‘आप (सरकार) खुल कर ऑफर करें सऊदी को, आप खुल कर ऑफर करें तुर्की को और दुनिया को दिखा कर करें। अगर हमारे पास 150 वॉरहेड हैं, तो पांच तुर्की को दें और पांच सऊदी अरब को। हम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के बयान – पाकिस्तान के डिफेंस एनालिस्ट का यह बयान दिखाता है कि आतंकियों को पैदा करने वाला मुल्क आखिर कैसे सोचता है। हाल ही में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता साद रिजवी ने भी इसी तरह का बयान दिया था। उसने कहा था कि पाकिस्तान की सरकार को एक हाथ में कुरान और दूसरे में एटम बम लेकर दुनिया में पैसा मांगने जाना चाहिए तभी सारी दुनिया झुकेगी। पाकिस्तान की इस सनकी मानसिकता को ही शायद देख कर पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि परमाणु बम वाला पाकिस्तान दुनिया के लिए खतरा है। पाकिस्तान का परमाणु बम गलत हाथों में न जाए इसके लिए अमेरिका के पास एक खास प्लान है, जिसके बारे में आप इस लिंक पर पढ़ सकते हैं।