Wednesday , August 6 2025 10:31 PM
Home / Entertainment / डीजे स्नेक, गोमेज, ओजना, कार्डी बी का नया गाना रिलीज

डीजे स्नेक, गोमेज, ओजना, कार्डी बी का नया गाना रिलीज


लॉस एंजेलिस। डीजे स्नेक, सेलेना गोमेज, ओजना और रैपर कार्डी बी का नाया गाना ‘टकी टकी’ रिलीज हो गया है। डीजे स्नेक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “टकी टकी अब रिलीज हो गया है।”
गोमेज और कार्डी बी ने भी गाने की रिलीज को लेकर ट्वीट किया। डीजे स्नेक की नई अल्बम लॉन्च होने से पहले यह गाना रिलीज हुआ है।