
सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है। करवा चौथ का व्रत शादीशुदा औरते अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए करती है। इस दिन सभी सुहागिन औरते 16 श्रृंगार करती है। जिसमें मेहंदी सबसे महत्वपूर्ण है। मेंहदी को लेकर यह भी मान्यता है कि जिसके हाथों में जितना गहरा मेहंदी का रंग आता है उसका पति उसे उतना ही प्रेम करता है।
शायद इस वजह से ही मेहंदी में केमिकल मिलाने का काम जमकर शुरू हो गया। केमिकल वाली मेहंदी दिखने में तो अलग नहीं होती है लेकिन इसे लगाने के बाद रंग बहुत गहरा आता है। यह दिखने में बहुत सुंदर होती है लेकिन इस मेहंदी के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है या आपको कोई त्वचा संबंधी बीमारी है तो बेहतर बाजार वाली मेंहदी न लवाएं।
आयुर्वेद डॉक्टर नितिका कोहली करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बाजार में उपलब्ध कैमिकल वाली मेहंदी के रिएक्शन से बचाव के टिप्स बताएं हैं।
मेहंदी लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
कैमिकल मेहंदी के साइड इफेक्ट्स : आयुर्वेद डॉक्टर बताती हैं कि कैमिकल वाली मेहंदी लगाने से त्वचा में खुजली, दाने, लालिमा के अलावा मेहंदी के साथ स्किन निकलने लगती है। संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं में इस कैमिकल मेहंदी के साइड इफेक्ट्स और भी गंभीर हो सकते हैं।
मेहंदी लगाने से पहले जांच लें : एक्सपर्ट सलाह देती है कि मेहंदी लगाने या लगवाने से पहले जांच लें की मेहंदी कितनी पुरानी है। पहले समय में मेहंदी के पत्तों को पीसकर लगाया जाता था जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते थे। लेकिन अब तैयार मेहंदी दुकानों पर मिलती है जिनमें कैमिकल मिला होता है। ऐसे में इसका एक्सपायरी डेट जांचना बहुत जरूरी होता है।
न लगाएं ये मेहंदी : एक्सपर्ट बताती है कि मेहंदी की अधिकांश किस्में पूरी तरह से सुरक्षित और टॉक्सिक नहीं होती हैं। लेकिन काली मेंहदी में कुछ एलर्जी पैदा करने की क्षमता होती है जैसे कि त्वचा पर चकत्ते और आंतरिक परेशानी। ऐसे में मेहंदी लगवाते समय इस मेहंदी की टाइप जान लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
मेहंदी लगाने से पहले कराएं पैच टेस्ट : डॉक्टर नीतिका कोहली मेहंदी लगवाने से पहले पैच टेस्ट सलाह देती है। पैच टेस्ट में त्वचा के थोड़े से हिस्से पर किसी चीज को लगा कर 5 मिनट के लिए रखा जाता है जिससे ये पता चल जाए कि यह आपको किसी तरह से नुकसान पहुंचाएगा या नहीं।
हाथों पर लगाने के लिए बेस्ट है ये मेहंदी : एक्सपर्ट बताती है कि हाथ-पैर में लगाने के लिए नेचुरल मेहंदी सबसे अच्छी होती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसे करवा चौथ पर इसका उपयोग आपके लिए सेहतमंद साबित हो सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website