Thursday , January 29 2026 12:40 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरूख और सलमान पर स्टारडम हावी नहीं : आनंद एल राय

शाहरूख और सलमान पर स्टारडम हावी नहीं : आनंद एल राय


बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय इन दिनों शाहरूख खान को लेकर फिल्म जीरो बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान पर एक गाना फिल्माया गया है। फिल्म जीरो में शाहरूख और सलमान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर आनंद एल राय ने कहा कि उन दोनों ने कभी ऐसा महसूस ही होने नहीं दिया कि वह दोनों बड़े अभिनेता है।

आनंद एल राय का कहना है कि शाहरूख खान और सलमान खान पर स्टारडम हावी नहीं है। आनंद एल राय ने कहा, उस समय मैं बहुत ही खुश था। मुझे उन्हें एक साथ शूट करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मैं उस मामले में अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ। वह दोनों इतने बड़े हैं कि दोनों ने कभी यह महसूस ही नहीं होने दिया कि वह सुपरस्टार हैं। यह उनका बड़प्पन है।