Saturday , October 26 2024 8:34 PM
Home / Lifestyle / भूलकर भी अपने चेहरे पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल

भूलकर भी अपने चेहरे पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल

1
लड़कियां अपने चेहरे का खास ख्याल रखती है क्योंकि इसकी त्वचा बाकी अंगों के मुताबिक अधिक कोमल होती हैं। वहीं कुछ लड़कियां चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती है जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। चेहरा की त्वचा बहुत सेंसटिव होती है। एेसे में चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले जरूर सोच लें। आइए जानें ये चीजें…

1. सिरका
कुछ लोग चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करते हैं जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। सिरके में पानी की मात्रा कम होती है जिसके कारण त्वचा में जलन होने लगती है।

2. हेयर स्प्रे
अगर आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती है तो इस बात का ध्यान रखें कि यह चेहरे के संपर्क में न आएं। हेयर स्प्रे में पाए जाने वाले तत्व से चेहरे की त्वचा में डिहाइड्रेशन हो जाती है। कई बार चेहरे पर रैशेज हो जाते है।

3. हेयर कलर
बालों में कलर लगाते समय यह कई बार चेहरे पर लग जाता है। इससे चेहरे को नुकसान पहुंचता है क्योंकि हेयर कलर में कई कैमिकल्स होते हैं।

4. बॉडी लोशन
अक्सर लोग बॉडी लोशन को चेहरे पर लगाते हैं जो चेहरे के लिए नुकसानदायिक होता है। चेहरे पर हमेशा जेंटल और डेलीकेट सामग्री से बनी हुई क्रीम लगाएं।

5. पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जैल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर रूखापन आ जाता है। एेसे में चेहरे के लिए पेट्रोलियम जैल का इस्तेमाल न करें।