
मुंबईः गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शकीला का निधन हो गया है. वो 82 साल की थी। ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के दौरान उनका रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था।वो गुरुदत्त के साथ आर-पार और सीआईडी फिल्मों में नजर आई थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की शाम हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ।गुरुवार सुबह मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को उनके एक रिश्तेदार नासिर खान ने सोशल मीडिया में निधन की जानकारी दी।
शकीला के भतीजे नासिर खान ने फेसबुक पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘बड़े दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी आंटी (मां की बड़ी बहन) शकीला आंटी का निधन हो गया है। वह 50 और 60 के दशक की स्टार थीं। ‘बाबू जी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना….’ कृपया अपनी दुआओं में उन्हें याद करिएगा। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे. आमीन।’’
शकीला ने एक एनआरआई डिस्ट्रिब्यूटर से शादी की थी और बेहद कम लोगों से मिलती थीं। आखिरी समय तक वो बस अपनी दोस्त आशा पारेख से कॉन्टैक्ट में थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website