बच्चा पैदा करने से हमारी जिंदगी में कई खुशियां आती हैं लेकिन कभी-कभी गलत समय में बच्चा पैदा करने का लिया गया फैसला आपके रिश्ते को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए अपनी लाइफ के इतने बड़ा फैसला लेने से पहले इन बातों को जान लें।
शादी के बाद बच्चा पैदा करने की जिद या ख्वाहिश हर कोई रखता है, हर किसी के साथ ऐसा होता है। मां या बाप बनना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव होता है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है। लेकिन ये हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है और परिवार आगे बढ़ाने से पहने कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है।
कई बार, पार्टनर भावनाओं में बहकर या गलत जानकारी के आधार पर बच्चा पैदा करने का फैसला कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें पछतावा होता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही बातों के बारे में बताने हैं, जिनका बच्चा पैदा करने से पहले ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। तो अगर आप भी बच्चा पैदा करने की सोच रहे हैं तो हमारी बताई इन 5 जरूरी बातों पर विचार कर लें।
गलत कारणों से बच्चा पैदा करना – कई बार लोग सामाजिक दबाव, परिवार की खुशी और घर या आपसी कलह को मिटाने के लिए बच्चा पैदा करने का फैसला ले लेते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत होता हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप बच्चा कर भी देते हैं तो उस छोटी सी जान पर भी बुरा असर पड़ सकता है। आपको बच्चा पैदा करने का फैसला केवल तभी लेना चाहिए जब आप भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार हों और एक बच्चे को प्यार और देखभाल देने योग्य हो जाएं।
पार्टनर से बिना सलाह लिए फैसला लेना – बच्चा पैदा करना एक बड़ा फैसला होता है जो दोनों पार्टनर को मिलकर लेना चाहिए। बिना अपने साथी की सहमति या इच्छा के बच्चा पैदा करने का फैसला लेना, इससे रिश्ते में तनाव और मनमुटाव पैदा हो सकते हैं। इसलिए इस तरह के जरूरी फैसलों पर अपने पार्टनर से बातचीत करें और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसला लें। आप चाहें तो डॉक्टर से भी परमिशन ले सकते हैं।
मानसिक रूप से तैयार न होना – शुरुआत में तो सब आसान लगता है लेकिन बच्चे की देखभाल करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। इसके लिए पेसेंस, समझदारी और प्यार की जरूरत होती है। अगर आप मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, तो आपको थकान, चिंता और एंजाइटी फील हो सकती है। और फिर डिलीवरी होने पर खुद के साथ साथ बच्चे के स्वास्थ का भी ध्याल रखना बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है। इसलिए अपनी और अपने पार्टनर की मानसिक स्थिति को देखते हुए ही बच्चा पैदा करने का फैसला करें और पहले खुद को इमोशनली मजबूत बनाएं।
आर्थिक रूप से तैयार न होना – बच्चा करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को देखें। क्या आप बच्चे का खर्चा उठाने के लिए तैयार हैं या सक्षम हैं? पालना-पोसना में काफी खर्चा होता है, तो क्या आपके पास इतनी बचत या सैलरी है कि फ्यूचर में होने वाले खर्चे को उठा पाएं? अगर नहीं तो फिर बच्चा पैदा करने के फैसले को आगे बढ़ा दें वरना इसकी वजह से आपके रिश्ते में मनमुटाव हो सकते हैं और बनी बनाई बात बिगड़ सकती है।
स्वास्थ्य का ध्यान न रखना – गर्भावस्था के दौरान औरतों को सबसे ज्यादा भार और डिलीवरी के समय दर्द झेलना पड़ता है। इसलिए बच्चा पैदा करने से पहले ये अपनी हेल्थ के बारे में भी सोचें और डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम है या कमजोरी हो तो उसका इलाज करें और फिर आगे की सोचें वरना इसका असर बच्चे पर भी पड़ सकता है।