Thursday , June 27 2024 12:08 AM
Home / Lifestyle / गलती से भी अपनी इन 5 बातों को किसी के साथ मत कर देना शेयर, तारीफ तो दूर लोग कर सकते हैं काम खराब

गलती से भी अपनी इन 5 बातों को किसी के साथ मत कर देना शेयर, तारीफ तो दूर लोग कर सकते हैं काम खराब


हम अपनी खुशी या दुख को दूसरों के साथ बांटते हैं, जिससे हमें खुशी दोगुनी और दुख कम हो जाता है। आप भी अक्सर ऐसा ही करते होंगे, लेकिन आपका ये जानना जरूरी है कि हर बार लोग आपकी सुख में खुश नहीं होते हैं। कभी-कभी आपकी बताई जरूरी बातें या अपने राज सामने वाले के मन में जलन जैसी बुरी भावना को भी बढ़ा सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि आप हमारी बताई इन बातों पर गौर करें और अपनी इन 5 बातों को कभी भी किसी के साथ मत करना, वरना तारीफ करना तो दूर लोग आपका मजाक भी उड़ा सकते हैं और काम भी खराब कर सकते हैं। लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर ध्यान दें और आपनी बातों को मन में ही रखें।
असफलता न करें शेयर – ऐसा कहा जाता है कि जो लोग अपने फेलियर को एक्सेप्ट करते हैं, वो किसी से नहीं डरते हैं। लेकिन हमारे आस पास कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी इन असफलताओं को जानकर मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इसलिए अपने खास और करीबी लोगों को छोड़कर हर किसी से अपने फेलियर के बारे में शेयर न करें।
अपनी कमजोरी कभी न बताएं – जब आप लोगों को अपनी कमजोरी के बारे में बताते हैं तो कई लोग ऐसे होते हैं जो इसका गलत फायदा उठा सकते हैं और गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी को अपना समझ कर अपनी वीकनेस बताते हैं तो ऐसा ल करें वरना वो इसका फायदे उठाकर आपसे कुछ भी करवा सकता है। साथ ही आप मजाक का पात्र भी बन सकते हैं। इसलिए अपनी कमजोरी को भले ही स्वीकार करें पर किसी के शेयर न करें।
आप क्या करने वाले हैं – अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने आगे के प्लान को किसी के साथ शेयर कर लेते हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने फ्यूचर को लेकर या फिर घूमने को लेकर बने प्लान लोगों के साथ शेयर करते हैं, और अगर वो पूरे नहीं होते हैं, तो लोग आपका मजाक भी उड़ा सकते हैं। साथ ही कुछ लोगों को आपकी सक्सेस से जलन भी हो सकती है।
अपनी कमाई – आपने इस बात पर गौर किया होगा कि जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उनका पहला सवाल यही होता है कि कितना कमाते हो, या आपकी इनकम क्या है। याद रखें कभी भी अपनी सैलरी या कमाई किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही अगर जवाब देना जरूरी है तो पूछने वाले के नेचर के हिसाब से पैसों को कम या बढ़ाकर ही बताएं।
सीक्रेट – हम सभी की लाइफ में कई ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में सिर्फ हम ही जानते होते हैं, और इन्हें ही सीक्रेट कहा जाता है। इसमें आपका रिलेशनशिप, फोबिया जैसी कई चीजें हो सकती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो सामने वाले को अपना समझकर अपने राज बता देते हैं, जिसके बाद इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है कि वो सीक्रेट उन्हीं तक रहेगा। इसके अलावा लोग आपके फोबिया का मजाक और उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।