Friday , March 24 2023 1:37 PM
Home / Spirituality / आज से लेकर 13 जुलाई तक न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी नवदुर्गा

आज से लेकर 13 जुलाई तक न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी नवदुर्गा

navdurga-ll
आज से आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। जो 13 जुलाई, बुधवार आषाढ़ शुक्ल नवमी को विश्राम होंगे। गुप्त नवरात्र नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शुभ और खास समय होता है इसलिए मां के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय, अनुष्ठान, पूजन आदि का आयोजन करते हैं। रोजमर्रा के जीवन से संबंधित कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें नवरात्र के नौ दिनों तक किया जाए तो नवदुर्गा नाराज हो जाती हैं अत: न करें यह काम।
गुप्त नवरात्रि आज से, खास तरीके से करें कलश स्थापना
* नाखून काटना
* कंजक को झूठा भोजन न दें
* दाढ़ी बनाना
* बाल कटवाना
* मांसाहार का सेवन करना
* महिलाओं का अपमान करना
* किसी भी तरह का नशा करना
* लहसुन और प्याज का सेवन करना
* संभोग

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This