
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी H-1B वीजा होल्डर भारतीयों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया है। आखिरी समय में अमेरिका ने भारत में इस महीने (दिसंबर) होने वाले इंटरव्यू अगले साल मार्च-अप्रैल तक टाल दिए हैं। इससे कई वीजाधारकों की अमेरिका वापसी अटक गई है। इमिग्रेशन वकीलों ने H-1B वीजा होल्डर्स को सलाह दी है कि वे भारत की यात्रा ना करें। एक्सपर्ट का कहना है कि H-1B वीजा होल्डर्स के यात्रा करने से उनकी नौकरी खतरे में आ सकती है। ऐसे में उनको बहुत एहतियात से कदम उठाने की जरूरत है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में होने वाले वीजा इंटरव्यू टलने से सैकड़ों भारतीय H-1B वीजाधारक मुश्किल में हैं। इमिग्रेशन विशेषज्ञ राहुल रेड्डी ने चेताया है कि फिलहाल भारत की यात्रा करने वाले H-1B कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ सकती है और वे अपने परिवारों से बिछड़ सकते हैं। ऐसे में जब तक आपके पासपोर्ट पर वैध वीजा ना हो तब तक वीजा स्टैंपिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा ना करें।
Home / News / भारत की यात्रा ना करें, अमेरिका में नौकरी जा सकती है… H-1B वीजा होल्डर्स के सामने नया संकट, इमिग्रेशन एक्सपर्ट ने चेताया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website