
बीजिंगः चीन में एक कुत्ते की वफादारी देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं वहीं वीडियो देख इमोश्नल भी हो रहे हैं। दरअसल हीलोंगजियांग के डाकिंग में एक पालतू कुत्ते का मालिक बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसने छोड़ने का नाम नहीं लिया। ये वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। Shanghaiist की खबर की मुताबिक, गोल्डन रिट्रीवर ने मालिक को छोड़ा नहीं, जब वो बेहोश होकर गिर गई थी।
नर्स ने बताया जब पेरामेडिक्स वहां पहुंची तो कुत्ता मालिक के आस-पास टहल रहा था। हमें लग रहा था कि कुत्ता कहीं हम पर ही अटैक न कर दे लेकिन जैसे ही पास पहुंचे तो वो मालिक के लिए घबराया हुआ था।वीडियो में देखा जा सकता है कि मालिक स्ट्रेचर पर है और कुत्ता उनका हाथ पकड़ रहा है।एम्बुलेंस में लेटाने से पहले ही वो बैठ जाता है और अस्पताल साथ जाता है। ये वीडियो People’s Daily, China ने अपलोड किया है। डॉक्टर शाओ ने कहा- हम वैसे एम्बुलेंस में कुत्तों को आने नहीं देते लेकिन कुत्ता सच में मालिक के लिए चिंतित था इसलिए हमने उसको आने दिया।अस्पताल की हेड नर्स ने कहा- जब मरीज को होश आया तो कुत्ता आकर उनसे लिपट गया।उसको देखकर हमें लगा कि हमारा फैसला ठीक था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website