
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं और एक महान आदमी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी एक प्रभावशाली शख्स हैं। ट्रंप ने सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी को भी याद किया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट में कहा कि मोदी महान आदमी हैं। वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। वह सबसे अच्छे हैं। ट्रंप का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के ठीख पहले आया है। नंवबर के शुरुआती हफ्ते में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इन चुनावों में भारतीय अमेरिकी मतदाता बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में ट्रंप उन्हें अपने पाले में भी करने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा – ट्रंप से फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट में सवाल पूछा गया कि आप व्यक्तित्व का आकलन कैसे कर रहे हैं? इस पर ट्रंप ने कहा,- वैल, मैं आपको बता सकता हूं। मोदी, भारत। वह मेरे दोस्त हैं। वह सबसे अच्छे हैं। फिर सवाल पूछा गया कि क्या आप पीएम मोदी को पसंद करते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा- मैं आपको बता दूं। आपको उसकी ज़रूरत है। मुझे पता है। वे महान हैं। लेकिन बाहर से, वे ऐसे दिखते हैं जैस आपके पिता हैं। वह सबसे बढ़िया हैं। हमने ह्यूस्टन, टेक्सास में हाउडी मोदी नामक एक कार्यक्रम किया। और उन्होंने स्टैंड भर दिया। वहां मैं और वो भी थे। हमने स्टैंड भर दिया।
पहले भी मोदी की तारीफ कर चुके हैं ट्रंप – 17 सितंबर को मिशिगन के फ्लिंट में एक टाउनहॉल के दौरान ट्रंप ने कहा था, ”अगले हफ्ते मोदी अमेरिका आ रहे हैं और उनसे मुलाकात होगी। वह शानदार व्यक्ति हैं।” कई नेता शानदार हैं। ये बिल्कुल भी पिछड़े हुए नहीं हैं। ये अपने-अपने गेम में टॉप पर हैं और हमारे खिलाफ अपनी नीतियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इंडिया बहुत मुश्किल है। ब्राज़ील भी बहुत मुश्किल है। मैं आप सभी से यह बात कह सकता हूं।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website