Wednesday , December 24 2025 11:48 AM
Home / News / अमेरिका के फ्लोरिडा में जीत की ओर डोनाल्‍ड ट्रंप, स्विंग स्‍टेट्स में जो जीता, वह राष्ट्रपति बना

अमेरिका के फ्लोरिडा में जीत की ओर डोनाल्‍ड ट्रंप, स्विंग स्‍टेट्स में जो जीता, वह राष्ट्रपति बना


दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के अमेरिका के राष्‍ट्रपति को चुनने के ल‍िए मतगणना शुरू हो गई है। ताजा रुझानों में वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण स्विंग स्‍टेट में भी मतगणना शुरू हो गई है। इन राज्‍यों में शामिल अमेरिका के ‘उत्‍तर प्रदेश’ कहे जाने वाले फ्लोरिडा में डोनाल्‍ड ट्रंप बाइडेन पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उधर, एक और अहम राज्‍य जॉर्जिया में जो बाइडेन ने ट्रंप पर बढ़त बना लिया है।
अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए जॉर्जिया, टेक्सस, ओहियो, विस्कोनसिन, मिनिसोटा, मिशिगन, पेंसिलविनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और नेवादा राज्य सबसे अहम हैं। एरिजोना मिनिसोटा, मिशिगन, विस्कोनसिन को अगर म‍िला दें तो कुल 47 इलेक्‍टोरल वोट हैं। मिशिगन में अंतिम विजेता की घोषणा शुक्रवार तक हो सकती है। एर‍िजोन और मिन‍िसोटा के चुनाव परिणाम आज शाम तक आ सकते हैं, वहीं विस्कोनसिन के परिणाम बुधवार देर रात तक आने की उम्‍मीद है।
डोनाल्‍ड ट्रंप और बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला : अमेरिका के इन स्विंग स्‍टेट में कुल 146 इलेक्‍टोरल वोट हैं। स्विंग स्‍टेट में शामिल फ्लोरिडा में ट्रंप और बाइडेन में कांटे की टक्‍कर हुई है। फ्लोरिडा में अब तक वोटों की गिनती में डोनाल्‍ड ट्रंप और बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि ट्रंप अब जीत की ओर बढ़ रहे हैं। इस कड़े मुकाबले के बाद अब सबकी नजरें फ्लोरिडा पर टिक गई थीं। वर्ष 2016 में भी फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत दर्ज की थी। चुनाव के लिहाज से महत्‍वपूर्ण तीन और राज्‍यों जॉर्जिया, ओहियो और नार्थ कैरोलिना में मतदान खत्‍म हो गया है और यहां भी कड़े मुकाबले के आसार हैं।
माना जा रहा है कि फ्लोरिडा के चुनाव परिणाम एक बार फिर से अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वर्ष 2016 में ट्रंप यहां से मात्र एक प्रतिशत वोटों से जीत गए थे। ट्रंप खुद को फ्लोरिडा का नागरिक बताते हैं। उन्‍होंने अक्‍टूबर महीने में फ्लोरिडा जाकर वोट दिया था। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही उम्‍मीदवारों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेसी, साउथ कैरोलिना और ओकलाहोमा में जीत दर्ज की है। ओकलाहोमा में सात इलेक्टोरल वोट हैं और 2016 में ट्रंप ने यहां से आसान जीत दर्ज की थी।