Wednesday , December 24 2025 10:00 AM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप बोले, 2020 खत्म होने से पहले मिल जाएगा कोविड-19 का सुरक्षित टीका

डोनाल्ड ट्रंप बोले, 2020 खत्म होने से पहले मिल जाएगा कोविड-19 का सुरक्षित टीका


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बुधवार को कहा कि यह साल खत्म होने से पहले अमेरिका (Corona Vaccine in America Latest News) के पास कोविड-19 का सुरक्षित और प्रभावी टीका उपलब्ध होगा। उन्होंने देश के कॉर्पोरेट जगत को भरोसा दिया कि अगर वह दोबारा निर्वाचित होते हैं तो आशा, अवसर और विकास को आगे बढ़ाएंगे। उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और सेना के अस्पताल में चार दिन और तीन रात भर्ती होने और कई प्रायोगिक दवाओं के मेल से इलाज के बाद ट्रंप ने खुद को स्वस्थ घोषित किया।
वाइट हाउस के डॉक्टरों ने उन्हें अब चुनावी रैलियों में शामिल होने की अनुमति दे दी है। ट्रंप ने वाइट हाउस से ही न्यू यॉर्क, शिकागो, फ्लोरिडा, पिट्सबर्ग, शोबोयगन, वाशिंगटन डीसी के इकनॉमिक क्लब को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका के सामने आसान विकल्प है, यह विकल्प मेरी अमेरिकी समर्थक नीतियों के तहत ऐतिहासिक समृद्धि है या कट्टर वामपंथी विचार के अंतर्गत भारी गरीबी और मंदी है, जिससे आप अवसाद में चले जाएंगे।’
‘…तो 20 दिन में चीन का अमेरिका पर कब्जा’
ट्रम्प ने दावा किया, ‘चीन ने दुनिया में वायरस फैलाया और केवल ट्रंप प्रशासन ही उसे जवाबदेह बना सकता है, अगर मैं निर्वाचित नहीं हुआ तो 20 से भी कम दिनों में चीन का अमेरिका पर कब्जा हो जाएगा।’