Tuesday , December 23 2025 8:26 PM
Home / News / पीएम मोदी की बधाई पर डॉनल्ड ट्रंप बोले- थैंक्यू मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है

पीएम मोदी की बधाई पर डॉनल्ड ट्रंप बोले- थैंक्यू मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है


अमेरिका आज अपना 244वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और वहां के नागरिकों को बधाई दी है। इसके जवाब में डॉनल्ड ट्रंप ने भी टि्वटर पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद लिखा।
पीएम मोदी के बधाई संदेश पर रिप्लाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘थैंक्यू मेरे दोस्त। अमेरिका भारत से प्यार करता है!’
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे सेलिब्रेट करते हैं।’