
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका के वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में इलाज करा रहे यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को अब फिर से वाइट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। रायटर्स की खबर के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप अभी पूरी तरह से कोविड से मुक्त नहीं हुए हैं लेकिन उनकी तबीयत सुधरने के बाद उन्हें वाइट हाउस में शिफ्ट करने की इजाजत दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप शाम करीब साढ़े 6 बजे वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर से वाइट हाउस शिफ्ट किए गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अभी वह पूरी तरह से कोविड संक्रमण से मुक्त नहीं हुए हैं, लेकिन तबीयत में सुधार के बाद उन्हें वाइट हाउस में शिफ्ट करने की इजाजत दी गई है। चिकित्सकों ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑक्सीजन लेवल अब नॉर्मल है और उन्हें रेमडेसिवीर का पांचवां डोज अब वाइट हाउस में ही दिया जाएगा।
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘अब बेहतर महसूस कर रहा’
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह शाम 6.30 बजे वाइट हाउस के लिए निकलेंगे। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं आज शाम 6.30 बजे ग्रेट वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर से निकलूंगा। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है और आप इसे अपने जीवन पर हावी ना होने दें। हमनें अपने शासन के दौरान कुछ बेहतरीन दवाएं और जानकारियां विकसित की हैं। मैं 20 वर्ष पहले जैसा महसूस करता था, उससे भी अच्छा महसूस कर रहा हूं।’
15 अक्टूबर को फिर प्रेसिडेंशियल डिबेट
बता दें कि ट्रंप ऐसे वक्त में कोविड से संक्रमित हुए हैं, जबकि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा लेना है। हाल ही में ट्रंप एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल भी हुए थे। डोनाल्ड ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन के प्रवक्ता के मुताबिक, वाइट हाउस में देखभाल के बाद ट्रंप अब 15 अक्टूबर को मियामी में फिर से डिबेट में शामिल होने के लिए जाएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website