Thursday , August 7 2025 1:39 PM
Home / News / डोनाल्‍ड ट्रंप आज लेंगे शपथ, जानें कार्यक्रम का टाइम और डिटेल, भारत से मुकेश अंबानी और जयशंकर पहुंचे अमेरिका

डोनाल्‍ड ट्रंप आज लेंगे शपथ, जानें कार्यक्रम का टाइम और डिटेल, भारत से मुकेश अंबानी और जयशंकर पहुंचे अमेरिका


दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जानेवाले अमेरिका के राष्ट्रपति का पद डोनाल्ड ट्रंप संभाल रहे हैं। अमेरिका राष्ट्रपति का कार्यकाल देश की नीतियों के साथ ह वैश्विक स्तर पर भी असर डालत है। ऐसे में ट्रंप के फैसलों के प्रभाव आर्थिक नीतियों से कूटनीतिक फैसलों तक हो सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे हैं। सोमवार, 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके साथ उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वांस शपथ लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप शपथ समारोह रविवार को ही वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। इसके बाद सोमवार के समारोह की तैयारियां और जश्न शुरू हो गया है। उद्घाटन समारोह में कुल मिलाकर 18 कार्यक्रम होने हैं। इसमें से तीन आधिकारिक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की उम्मीद है। ट्रंप के मेहमानों में भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी भी शामिल हो रहे हैं।
ट्रंप के शपथ समारोह (इनोग्रेशन) की शुरुआत रविवार को वर्जीनिया के गोल्फ क्लब में उत्सव के साथ हुई। इसके बाद ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में रैली भी की। डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दोपहर 12 बजे बजेअमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। भारत के समय के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण सोमवार रात 10:30 बजे होगा। ये समारोह यूएस कैपिटल के सामने होना तय था लेकिन ठंड की वजह से इसे बड़े हॉल में किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के जज दिलाएं शपथ – अमेरिकी संविधान के हिसाब से नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी की दोपहर से शुरू होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलाते है। शपथ लेने के बाद नए राष्ट्रपति एक उद्घाटन भाषण भी देते हैं। इस भाषण में वह अगले चार वर्षों के लिए अपनी योजना रखते हैं। शपथ समारोह के बाद राष्ट्रपति अपने परिवार, उपराष्ट्रपति, सीनेट सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों के साथ संयुक्त उद्घाटन समारोह समिति (JCCIC) के कार्यक्रम में यूएस कैपिटल के स्टैच्यूरी हॉल में जाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कई तकनीकी दिग्गजों को शपथ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ चीनी सोशल मीडिया दिग्गज टिकटॉक के प्रमुख शॉ च्यू भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में अमेरिका के सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपति- बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा शामिल हो सकते हैं।
विदेशी मेहमानों में अंबानी भी शामिल – ट्रंप के कार्यक्रम में विदेशी नेताओं में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, हंगरी के विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और चीन के शी जिनपिंग को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि जिनपिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हों रहे हैं।