
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड माइकल बोलोस (Michael Boulos) से शादी कर ली। पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप टिफनी को एस्कॉर्ट करके लाए। मार-ए-लागो में ट्रंप के बेटी की शादी हुई। टिफनी का मंडप नीले, गुलाबी और सफेद फूलों से ढका हुआ था। लेबनानी फैशन डिजाइनर एली साब ने दुल्हन की पोशाक डिजाइन की थी। टिफनी का गाउन लंबी बाजू का था और मोतियों से ढका था।
उनकी शादी में बहन इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुशनर और बच्चों के साथ शामिल हुईं। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी इवांका और टिफनी की मां मारला मेपल्स और सौतेला भाई एरिक ट्रंप भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल थी। ये खास शादी भी बेहद सामान्य तरीके से हो गई, लेकिन इसकी प्लानिंग टिफनी के लिए चिंताजनक थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पहले एक चक्रवात की खबर से उन्हें लग रहा था कि उनकी शादी का मौका बर्बाद हो जाएगा।
कोर्ट बंद होने से पहले मिला शादी का लाइसेंस – पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाम बीच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद होने के कारण सभी उड़ानें रद्द थी। सूत्रों के मुताबिक टिफनी अभी भी वहीं है। कुछ मेहमान सप्ताह भर के लिए आए थे। कई कार्यक्रम रद्द हुए हैं। अच्छी बात ये रही कि पाम बीच काउंटी कोर्टहाउस बंद कर दिया जाता उससे ठीक पहले टिफनी और उनके मंगेतर ने मंगलवार को विवाह का लाइसेंस प्राप्त कर लिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website