डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों पर और ज्यादा सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) अब प्रवासियों को सिर्फ छह घंटे के नोटिस पर तीसरे देश में डिपोर्ट कर सकता है। अभी तक ICE प्रवासियों को तीसरे देश में निर्वासन की सूचना देने के बाद कम से कम 24 घंटे इंतजार करता है लेकिन नए आदेश में एजेंसी तेजी से निर्वासन कर सकती है। कार्यवाहक ICE निदेशक टॉड लियोन्स ने यह ज्ञापान जारी किया गया है। यह आने वाले समय में अमेरिका में प्रवासियों की मुश्किल बढ़ने का संकेत देता है।
अमेरिकी मीडिया में ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी टॉड लियोन्स के नए ज्ञापन का हवाला देते हुए बताया गया है कि अब ICE केवल छह घंटे की सूचना पर प्रवासियों को उनके देश के अलावा अन्य देशों में निर्वासित कर सकता है। तीसरे देशों में प्रवासियों का यह निर्वासन तब भी किया जा सकता है, जब उन्हें उन देशों से सुरक्षा की कोई गारंटी ना मिली हो। साफ है कि नई नीति ट्रंप प्रशासन की दुनियाभर के देशों में निर्वासन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए है।
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप की नई पॉलिसी से प्रवासियों के लिए आफत, 6 घंटे के नोटिस पर तीसरे देशों में डिपोर्ट करने की तैयारी