Thursday , August 7 2025 1:24 AM
Home / News / SCO सम्मेलन के पहले कोई हरकत न करें… पाक PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी को धमकाया

SCO सम्मेलन के पहले कोई हरकत न करें… पाक PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी को धमकाया


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को इस्लामाबाद में धरना प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है। ऐसे में पीटीआई को 2014 का धरना दोहराने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
पाकिस्तान में राजनीतिक हिंसा – इस्लामाबाद: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को 2014 का धरना दोहराने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिसके कारण चीनी राष्ट्रपति को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाला है।
शहबाज शरीफ 2014 के धरने को याद कर डरे – एक वर्ष से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद खान ने अपनी पार्टी से यहां डी-चौक पर एक रैली आयोजित करने का आह्वान किया था, जिसके जरिये उनकी रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग की गई है। राष्ट्रीय राजधानी का डी-चौक वही स्थान है जहां पीटीआई ने 2014 में 126 दिनों तक धरना दिया था, जिसके कारण चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपनी पाकिस्तान यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी।
इस्लामाबाद में पीटीई समर्थकों के साथ झड़प –
क्रवार से शनिवार तक पीटीआई समर्थकों और कार्यकर्ताओं की इस्लामाबाद और लाहौर में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एससीओ बैठक की मेजबानी कर रहा है और इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
फिर पाकिस्तान आ रहे चीन के प्रधानमंत्री – उन्होंने यह भी कहा कि चीन के प्रधानमंत्री पाकिस्तान की द्विपक्षीय यात्रा भी करेंगे। शरीफ ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान घोषणा की कि यह स्वीकार्य नहीं है कि एक विशेष पार्टी ऐसे समय में पाकिस्तान के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है, जब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।