Monday , March 17 2025 5:35 PM
Home / Lifestyle / वेडिंग कार्ड को बेकार समझकर फेंकने की ना करें गलती, लिफाफा बनाने से पैसे की होगी बचत, शगुन भी दिखेगा सबसे अलग

वेडिंग कार्ड को बेकार समझकर फेंकने की ना करें गलती, लिफाफा बनाने से पैसे की होगी बचत, शगुन भी दिखेगा सबसे अलग


अक्सर, लोग वेडिंग अटैंड करने के बाद इनविटेशन कार्ड को बेकार समझकर फेंक देते हैं। जबकि आप इसी कार्ड की मदद से बहुत ही खूबसूरत लिफाफा बना सकते हैं, जिसमें रखकर आप शगुन देंगे तो लोग सबसे अलग दिखेंगे। इतना ही नहीं, रिश्तेदार भी तारीफ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इन दिनों वेडिंग का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों तक शहनाई और डीजे की आवाज गूंज रही है। ऐसे में हर किसी के घर आए दिन किसी का किसी की शादी का कार्ड जरूर आ रहा होगा, इतना ही नहीं कुछ लोगों के घर तो इनविटेशन कार्ड का ढेर भी लग गया होगा। शादी अटैंड करने के बाद समझ नहीं आ रहा होगा कि इनका क्या किया जाए।
दरअसल कुछ वेडिंग कार्ड इतने ज्यादा खूबसूरत होते हैं कि उन्हें फेंकने का भी दिल नहीं करता है। ऐसे में हम आपको आज इनविटेशन कार्ड का रीयूज करने का सबसे अच्छा तरीका बता रहे हैं। आप वेडिंग कार्ड की मदद से सुंदर सा लिफाफ बना सकते हैं, जो शगुन रखकर देने के काफ आएगा। शादी में जाने के लिए आपको लिफाफा खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या-क्या चाहिए होगा – पुराना शादी का कार्ड
कैंची
स्केल
फेविकोल या गम
वेडिंग कार्ड से ऐसे बनाएं लिफाफा – सबसे पहल आप एक वेडिंग कार्ड लीजिए और कवर वाला हिस्सा अलग करके काट लीजिए, जिस पर गणेशजी रहते हैं।
अब गणेशजी वाले हिस्से के पास सेंटर में स्केल से 8cm नापकर निशान लगा लीजिए।
अब 8cm के ऊपर और नीचे वाले हिस्से पर लाइन खींच लीजिए।
ऊपरी लाइन से 3cm और नीचे की लाइन से 6cm पर एक-एक लाइन और खींचिए।
आपको 3cm वाली लाइन का ऊपरी भाग और 6cm वाली लाइन का नीचे का भाग हटा देना है।
बचे हुए बीच के हिस्से में जहां आपने 6cm और 3cm मापा था, इन दोनों हिस्सों को थोड़ा मोड़ लीजिए।
मोड़ने के बाद फेविकोल लगाने से पहले आप दोनों कोनों को थोड़ा-थोड़ा काट लें, फिर अंदर की ओर मोड़ें।
कोनों को काटकर मोड़ने से 6cm और 3cm वाले हिस्से को जोड़ने में आसानी होगी और लिहाफे में पैसे रखने की जगह बनेगी।
आखिरी में फेविकोल से चिपकाने और एक्स्ट्रा हिस्से को हिसाने से आपका लिफाफा बनकर तैयार हो जाएगा।