Thursday , January 15 2026 9:01 AM
Home / News / बांग्‍लादेशी सेना के साथ संबंध मत बिगाड़ो… खालिदा जिया की BNP ने यूनुस को दी चेतावनी, आर्मी अफसरों के वारंट पर तनाव

बांग्‍लादेशी सेना के साथ संबंध मत बिगाड़ो… खालिदा जिया की BNP ने यूनुस को दी चेतावनी, आर्मी अफसरों के वारंट पर तनाव


बीएनपी ने सैन्य अधिकारियों और मोहम्मद यूनुस की सरकार के बीच तनातनी के गंभीर नतीजे होने की चेतावनी दी है। पार्टी ने मोहम्मद यूनुस को सेना के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की सलाह दी है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को सेना के साथ तनाव से बचने की सलाह दी है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से सैन्य अधिकारियों के खिलाफ सिविल ट्रिब्यूनल में चल रहे मुकदमे पर ये टिप्पणी की गई है। ये नए मुकदमे अंतरिम सरकार और सेना के बीच तनाव की वजह बनते दिख रहे हैं। बीएनपी का कहना है कि यूनुस सरकार को सशस्त्र बलों के साथ अच्छे संबंध सुनिश्चित करना जरूरी है।
मोहम्मद यूनुस की ढाका में बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में बीएनपी की ओर से ये बात कही गई है। बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने बैठक में यूनुस से कहा, ‘हमारी पार्टी चाहती है कि आप सशस्त्र बलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें। देश को फिलहाल संतुलित स्थिति में रहना चाहिए। हम अस्थिरता का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते क्योंकि देश फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है।’