Friday , August 8 2025 1:22 PM
Home / News / दुबई बना काली कमाई को छिपाने का अड्डा! 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं

दुबई बना काली कमाई को छिपाने का अड्डा! 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं


दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किन-किन देशों से लोग दुबई में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। जियो न्यूज ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दुबई में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों की है। इसके बाद पाकिस्तानी आते हैं। पाकिस्तान के आर्थिक हालात कंगाली वाले हैं। लेकिन रईसों की कमी पाकिस्तान में नहीं है। इनके आलीशान बंगले और घर दुबई में है। एक वैश्विक खोजी पत्रकारिता प्रोजेक्ट ने इसका खुलासा किया है। प्रोजेक्ट का नाम दुबई अनलॉक्ड है। पाकिस्तानियों की कुल प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 11 अरब डॉलर है।
दुबई के रियल एस्टेट में पिछले कुछ दशकों में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। निवेश के लिए भारत की भी कई बड़ी हस्तियों की प्रॉपर्टी दुबई में हैं। लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि दुनिया भर से ऐसे लोगों ने भी यहां की प्रॉपर्टी में निवेश किया है, जिन पर वैश्विक स्तर पर प्रतिबंध और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट कहती है कि आर्थिक अपराधी अपने काले पैसे को यहां के रियल एस्टेट में ठिकाने लगा रहे हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हर कोई जो दुबई में निवेश कर रहा है उसके पास काला धन ही है। इसके अलावा डेटा में नाम होना वित्तीय धोखाधड़ी का सबूत नहीं है। रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका का न्यूयॉर्क और लंदन का रियल एस्टेट भी ‘डर्टी मनी’ को आकर्षित करता है। लेकिन जिन लोगों को पश्चिमी देशों में प्रतिबंधों का खतरा है वह दुबई में प्रॉपर्टी लेना पसंद करते हैं।
भारतीयों की कितनी संपत्ति – यूएई में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। इसके बाद पाकिस्तानियों की संख्या दूसरे नंबर पर है। दुबई अनलॉक्ड के डेटा के मुताबिक यहां 29700 भारतीयों ने संपत्ति खरीद रखी है। उनके पास कुल 35000 प्रॉपर्टी हैं। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत 17 अरब डॉलर है। वहीं 17000 पाकिस्तानी 23000 संपत्तियों के मालिक हैं। इस रिपोर्ट में 2020 से 2022 तक के डेटा का इस्तेमाल किया गया है। इस डेटा में निवास की स्थिति, आय के स्रोत, किराए के आय की घोषणा शामिल नहीं है।
पाकिस्तान के नेताओं का नाम – पाकिस्तानी नेताओं और सेना के अधिकारियों पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं, कि वह अपने अवैध धन को दुबई के रियल एस्टेट में निवेश करते हैं। हालांकि इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी का परिवार और दिवंगत पाकिस्तानी जनरल परवेज मुशर्रफ का नाम शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, उनकी बहन आसिफा भुट्टो और भाई बख्तावर की प्रॉपर्टी दुबई में है। हालांकि रिपोर्ट कहती है कि उनके वकीलों के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी के बारे में सरकार को पता है।