Wednesday , October 15 2025 12:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ब्रेन हेमरेज के कारण ‘क्योंकि सास भी.. के डायरैक्टर की मौत

ब्रेन हेमरेज के कारण ‘क्योंकि सास भी.. के डायरैक्टर की मौत


मुंबई: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के असिस्टेंट डायरैक्टर तलत जानी की सोमवार को डेथ हो गई। तलत इसी साल 6 अक्टूबर को घर के बाथरूम में फिसल गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के IASIS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लंबे टाइम से ब्रेन हेमरेज तलत ने हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। तलत को तुषार कपूर ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, “Shocked….RIP! Only person to have directed both dad and me!”।
बता दें, तुषार ने तलत के साथ ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में काम किया है। ये तुषार के करियर तीसरी फिल्म थी जिसमें उन्होंने करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
तलत को भले ही फेम सबसे लंबे शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2000-08) को डायरेक्ट कर मिला। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘ख्वाहिश’, ‘सन्नाटा: द साइलेंस’, ‘हिना’ सहित 12 टीवी सीरिज को डायरेक्ट किया। साथ ही उन्होंने इन बॉलीवुड फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है।