
वाशिंगटन: दुनिया की सबसे बड़ी अमरीकी रिटेल कम्पनी वालमार्ट ने हिन्दुओं के विरोध के चलते अपनी वैबसाइट से ‘गणेश प्लश डॉल’ को हटा लिया है।
कम्पनी ने यह कार्रवाई विरोध के 24 घंटे बाद की है। भड़के हिन्दुओं ने वालमार्ट द्वारा भगवान गणेश जैसी डॉल बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। वहीं यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेद ने हिंदू समुदाय की चिंताओं व भावनाओं को समझने के लिए कम्पनी का धन्यवाद व्यक्त किया। हालांकि राजन ने वालमार्ट के सी.ई.ओ. तथा चेयरमैन से इस मसले पर हिन्दू समुदाय से माफी मांगने की अपील की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website