Thursday , December 12 2024 9:38 AM
Home / News / दो घंटे के भाषण के दौरान बेहोश हुए प्रधानमंत्री

दो घंटे के भाषण के दौरान बेहोश हुए प्रधानमंत्री

1

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग राष्ट्रीय दिवस पर एक रैली को संबोधित करते समय बेहोश हो गए, टेलीविजन पर उनका संबोधन देख रहे लोग धक्क रह गए। यद्यपि अधिकारियों ने आज कहा कि एेहतियातन कराई गई उनकी सभी जांच के नतीजे ‘‘सामान्य’’ आए हैं। यद्यपि वह एक सप्ताह के चिकित्सकीय अवकाश पर चले गए हैं।

सिंगापुर के संस्थापक दिवंगत प्रधानमंत्री ली कुआन येव के 64 वर्षीय बेटे ली अपने भाषण के एक घंटे के बाद अचानक रुक गए और उन्हें कैबिनेट के मंत्रियों की मदद से मंच से नीचे उतारा गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की आेर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय दिवस रैली के दौरान रक्तचाप अचानक गिरने, लंबे समय तक खड़े रहने, थकावट और पानी की कमी के चलते बीमार हो गए।’’ बयान मंे कहा गया, ‘‘चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें दिल से संबंधी कोई असामान्यता नहीं थीं और उन्हें दिल का कोई दौरा नहीं पड़ा।’’

बयान में कहा गया कि ली की कल देर रात और आज सुबह सिंगापुर जनरल अस्पताल में श्रृंखलाबद्ध जांच की गई। चिकित्सकों की सलाह पर वह चिकित्सकीय अवकाश पर रहेंगे और 29 अगस्त को काम पर वापस आएंगे।’’ विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने आज पहले कहा कि ली को थकान, रक्तचाप में कमी और उनके शरीर में पानी की कमी से होने वाला ‘वेसोवेगल एपिसोड’ हुआ था।

न्यूज एशिया चैनल की खबर के अनुसार अर्थव्यवस्था, नीतियों और राजनीति पर राष्ट्र के नाम एक परंपरागत संबोधन के दौरान कल की रैली में थोड़े समय के लिए बेहोश होने के चलते उन्हें वहां से बीच में ही जाना पड़ा। वह अपना भाषण पूरा करने के लिए एक घंटे के बाद वापस आए। उनके वापस आने पर दर्शकों ने खड़े होकर और तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मेरा इंतजार करने के लिए धन्यवाद। मैंने आप सभी को डरा दिया।’’