
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी,पंजाब-हरियाणा के कई इलाके मंदलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से दहल गए। पंखों, खिड़कियों और बेड को हिलता देख लोग दहशत में घरों के बाहर आ गए। 10 सेकेंड की इस दहशत ने लोगों के अंदर डर पैदा कर रखा था। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार, रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल रहा। NCS ने अपने ट्वीट में बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप के इस तीव्र झटकों का अनुभव लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। किसी ने कहा उन्हें सोते वक्त लगा जैसे सबकुछ बड़ी तेजी से हिल रहा है। एक ने कहा कि दिल्ली में मैंने पहली बार भूकंप को इतने करीब से महसूस किया।
नेपाल में 3 की मौत – दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल था। इस भूकंप के चलते नेपाल के डोती जिले में एक मकान के गिरने से 3 लोगों के मौत हो गई। वहीं नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने यह ताजा जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, नेपाल के डोती जिले में 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसके कारण एक घर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। नेपाल के पश्चिमी इलाके में आने वाले डोती जिले में 24 घंटे के भीतर तीन भूंकप के झटके महसूस किए गए। ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार, पहला भूकंप स्थानीय समायमुसार रात 9 बजे वहीं दूसरा रात करीब 10 बजे आया था। वहीं तीसरा झटका रात 1:57 बजे रिपोर्ट किया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website