Wednesday , December 24 2025 3:30 PM
Home / News / Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, फुकुशिमा परमाणु संयंत्र इलाके में हाई अलर्ट

Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, फुकुशिमा परमाणु संयंत्र इलाके में हाई अलर्ट


जापान के पूर्वोत्तर इलाके में शनिवार शाम को आए तेज भूकंप के झटकों से अफरा तफरी मच गई है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 के आसपास मापी गई है। इस भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव फुकुशिमा और मियागी के इलाकों में देखने को मिला है। इस क्षेत्र में साल 2011 में भी भूकंप आने के बाद सुनामी आई थी। जिसके बाद से आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की जांच में जुटे अधिकारी : जापान की परमाणु एजेंसिया फुकुशिमा दाई-इचि परमाणु संयंत्र की जांच में जुटे हुए हैं। 2011 में आए भूकंप और सुनामी से इस परमाणु प्लांट ने रेडियोएक्टिव पदार्थों का रिसाव हुआ था, जिससे समुद्र में भी प्रदूषण फैल गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से परमाणु संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
सुनामी का खतरा नहीं : जापानी मीडिया एनएचके टीवी के अनुसार, भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से लगभग 60 किलोमीटर नीचे था। इस झटके को राजधानी टोकियो के दक्षिण पश्चिम इलाके में महसूस किया गया है।
पीएम ऑफिस ने बनाई क्राइसिस मैनेजमेंट ऑफिस : भूकंप के झटकों के तुरंत बाद ऐक्शन में आए जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्राइसिसि मैनेटमेंट ऑफिस की स्थापना कर दी है। जापान में परमाणु संयंत्रों को चलाने वाली एजेंसी टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को संयंत्रों की जांच में लगा दिया है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार, इस भूकंप से जानमाल के नुकासन की खबर नहीं है।
एक दिन पहले भारत में भी आया था भूकंप : एक दिन पहले ही उत्तर भारत में भी भूकंप के जोरदार झटके आए थे। हालांकि, इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में महसूस किए गए थे।