
भूकंप आने के दौरान 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए।
तुर्की में शुक्रवार को आए भूकंप से भारी तबाही, 14 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई, 10 बिल्डिंग जमींदोज, सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत में
प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया
तुर्की में शुक्रवार को आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। इस कुदरती आपदा में 14 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। भूकंप से करीब 10 बिल्डिंग जमींदोज हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत में हुआ है।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिजास्टर ऐंड इमर्जेंसी मैनेजमेंट प्रेसिडेंसी के मुताबिक घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है।
तुर्की में भूकंप
पड़ोसी मुल्कों में भी भूकंप के झटके
भूकंप आने के दौरान 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए। हालांकि, इन देशों में नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website