Friday , July 25 2025 3:18 PM
Home / News / अल सल्वाडोर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

अल सल्वाडोर में महसूस किए गए भूकंप के झटके


सान सल्वाडोर: मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर तट के पास ला लिबर्टाद बंदरगाह से 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 79 किलोमीटर की गहराई में था।

अल सल्वाडोर की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख संचालक अरमांडो विविडोर ने रायटर को बताया कि अब तक जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। अल सल्वाडोर के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।